राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही परम धर्म संसद में बड़ा फैसला हुआ है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने परम धर्मादेश पढ़ा और कहा कि राम मंदिर के लिए शांति पूर्ण और अहिंसक सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया जाएगा. अयोध्या में 21 फरवरी को शिलान्यास करने की तिथि निश्चित की गई है और रोके जाने पर गोली खाने को भी तैयार रहने की बात कही गई है. राम जन्मभूमि के लिए संघर्ष किया जाएगा और राम मंदिर के निर्माण के लिए जमीन न सौपे जाने तक चलेगा जेल जाने का आंदोलन. नंदा, भद्रा, जया, और पूर्णा नाम की शिलाओं का अयोध्या में शिलान्यास करने का भी एलान है.
In the ongoing Param Dharam Sansad regarding the Ram Mandir issue, Swami Avimukteshwaranand read the Param Dharam sandesh and said, for the Ram Mandir a peaceful, non-violent Savinya Awagya protest will take place. 21st February has been decided to put the foundation stone of the Ram Mandir in Ayodhya. The Dharma sandesh also read that, if anyone tries to stop them from putting the foundation stone, then they are ready to face bullets. Watch full report.