आजतक के पास सुशांत की डायरी की वो एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जिससे खुलासा हो रहा है कि सुशांत ने कैसे साल 2020 के लिए कामयाबी का प्लान बनाया था. सुशांत ने ना सिर्फ बॉलीवुड के लिए योजना बनाई थी बल्कि सुशांत हॉलीवुड में भी नाम कमाना चाहते थे. आज देशतक में हम आपको दिखाएंगे कि क्या थे सुशांत के 2020 के बड़े प्लान.