हैदराबाद में लेडी वेटनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी से देश का उबाल अभी शांत भी नहीं पड़ा कि उन्नाव से कलेजे पर बिजली गिराने वाली खबर आ गई. यहां बीस साल की एक लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है. लड़की नब्बे फीसदी जल चुकी है और गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली लाई गई है. इस लड़की की दुखभरी कहानी इतनी ही नहीं है. जिन पांच लड़कों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की उनमें से दो लड़के उसके गैंग रेप के आरोपी भी हैं. देखें देशतक.