उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर विवाद में हैं. इस बार उनपर एक पुलिस अधिकारी को धमकाने का आरोप है. आरोप है कि एक निजी और बड़े बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज होने पर वो नाराज हो गईं. मंत्री ने सीओ से बातचीत के दौरान दबाव बनाने के लिए यूपी के सीएम तक का नाम ले लिया. हालांकि अब ऑडियो के वाय़रल होने पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.