scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: अबकी बार...यूपी में त्रिकोणीय वार

देशतक: अबकी बार...यूपी में त्रिकोणीय वार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में घमासान की तस्वीर साफ होने लगी है. एसपी- बीएसपी गठबंधन के अगले ही दिन यानी आज कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति का खुलासा किया और अपने बूते सभी 80 सीटों पर अकेले लड़ने का एलान कर दिया. मायावती और अखिलेश यादव ने एक मंच से एक साथ एलान किया कि कांग्रेस के लिए रायबरेली और अमेठी की सीटें छोड़ दी गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई से भी बिना देर किए प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों दलों को गठबंधन का अधिकार है और कांग्रेस अपने आदर्शों पर मुकाबला करेगी.

In Uttar Pradesh, image of 2019 General election has been started clearing up. Yesterday, SP-BSP announced their alliance for the 2019 elections and just a day after, the congress party has announced that they will contest election from all the 80 seats in Uttar Pradesh. Mayawati and Akhilesh Yadav announced that, they have left two seats for the Congress party. Without any delay, Congress President Rahul Gandhi, from Dubai, has reacted to this announcement of Mayawati and Akhilesh and said that, both the parties have right to form the alliance, we will fight, on our principles.

Advertisement
Advertisement