scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कामयाबी, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

देशतक: आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कामयाबी, मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित

आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था. सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही बस को विस्फोट से उड़ा दिया गया था. इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.  इसके बाद से ही भारत लगातार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश कर रहा था. अब 75 दिन बाद भारत को कामयाबी मिल गई है.

In a big diplomatic win for India, the United Nations Security Council (UNSC) on Wednesday designated Jaish-e-Mohammed (JeM) chief Masood Azhar as global terrorist. Syed Akbaruddin, Indian Ambassador and Permanent Representative to the United Nations confirmed the development on Twitter. He said, big, small, all join together. Masood Azhar designated as a terrorist in UN Sanctions list. Watch video.

Advertisement
Advertisement