29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव है. शाम 6 बजे इस चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया. यूपी के कन्नौज में भी 29 अप्रैल को चुनाव है जहां से डिंपल यादव एक बार फिर मैदान में हैं. पीएम मोदी ने आज जहां कन्नौज में रैली की वहीं अखिलेश यादव ने डिंपल के साथ रोड शो किया. डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन पर जबरदस्त वार किए. सबसे करारा वार अपनी जाति को लेकर किया. मायावती ने पीएम मोदी को फर्जी पिछड़ा बताया था. इसका जवाब पीएम मोदी ने दिया.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The polling for the fourth phase of the Lok Sabha election is going to take place on April 29. On Saturday, at 6 pm, time for the campaign for the fourth phase of the Lok Sabha election got over. Kannauj of Uttar Pradesh will also go for polling on April 29. Dimple Yadav is once again contesting from Kannauj. On one hand PM Narendra Modi, while campaigning for the fourth phase, in Kannauj, launched scathing attack on the alliance between Akhilesh Yadav and Mayawati whereas Akhilesh Yadav along with Dimple Yadav held a road show in Kannauj. Watch video.