scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: चुनाव हारने के बाद SP-BSP गठबंधन में ब्रेकअप!

देश तक: चुनाव हारने के बाद SP-BSP गठबंधन में ब्रेकअप!

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच घमासान मच गया है. इन्हीं हालातों पर अगर साहिर लुधियानवी होते तो शायद लिख देते... कि वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हुआ मुमकिन, उसे अब खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा. महज 144 दिनों में धूम धड़ाके से बना गठजोड़ एकस्पायरी डेट तक पहुंच गया. भतीजे और उनकी पार्टी को बुआ ने खूब लताड़ा और दुत्कारा और फिर अकेले ही उपचुनाव लडने का ऐलान किया. वहीं अखिलेश ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. देखें वीडियो.

After its defeat in 2019 Lok Sabha Elections, the SP-BSP alliance is likely to collapse. Samajwadi Party president Akhilesh Yadav today said his party will start preparing for the upcoming by elections alone. His statement comes a day after BSP supremo Mayawati said that Akhilesh Yadav failed to secure his vote bank and ensure victory for his Wife and Brother. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement