जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ पर केंद्र ने बड़ी कार्रवाई की है. आतंक विरोधी कानून के तहत अलगाववादी यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले 28 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार ने जमात-ए-इस्लामी (जेईआइ) पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसके तहत गृह मंत्रालय की कार्रवाई में जेईआइ के प्रमुख हामिद फैयाज सहित 350 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार घाटी में मौजूद अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसती जा रही है.
The Center has taken a big action on the Jammu Kashmir Liberation Front (JKLF), a separatist organization of Jammu and Kashmir. Under the Terror Law, separatist Yasin Maliks organization, JKLF has been banned. Earlier on February 28, the central government of Modi banned Jamat-e-Islami (JEE) for 5 years. Under this, more than 350 members, including JAI chief Hamid Fayaz, were arrested in the action of the Home Ministry. Explain that after the Pulwama terror attack, the Central Government is constantly screwing up the separatist leaders present in the valley.