लोकसभा चुनाव के बाकी दो चरण में 118 सीटों पर चुनाव होने बाकी है, लेकिन छठे दौर से ठीक पहले चुनावी प्रचार में रंग की एंट्री हो गई है. कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी को इशारों में काला अंग्रेज बताते हुए वोटरों से उन्हें हटाने की अपील की तो जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कह दिया कि 23 मई को इटालियन रंग उतर जाएगा.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
The BJP hit out at Navjot Singh Sidhu for his controversial request to people to vote kale angrez out of power. Navjot Singh Sidhu had made this remark during campaigning in Indore. Sambit Patra from BJP said that Sidhu had exposed mindset of the Congress after he called Indians as black English. Saying that PM Modi may not be fair but has a heart of gold. Sambit Patra added Kale hain toh kya hua dilwale hain. Patra also warned the Congress not to be proud of their Italian colour, This Italian colour will fade away too on May 23.