scorecardresearch
 
Advertisement

देखें मासूम बच्चों की मौत पर बेशर्म होती सियासत!

देखें मासूम बच्चों की मौत पर बेशर्म होती सियासत!

बिहार में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 148 तक पहुंच चुका है लेकिन देश को झकझोर देने वाले इस कांड पर बेशर्म सियासत हो रही है. जिनके जिगर के टुकड़ों की अकाल मौत हो गई वो तो सदमे में डूबे हैं लेकिन सियासी दलों के लिए मासूमों की मौत भी सियासी रोटियां सेंकने का जरिया बन गई है. देशतक में इसी मुद्दे पर देखें हमारी यह खास पेशकश. देखें रिपोर्ट.

The death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) has reached 148 in Bihar, but politics over this issue has not stopped yet. Some politicians tried to enter hospital without permission. On the other opposition and government leaders are blaming each other for the mismanagement. over this issue. For more details watch the video.

Advertisement
Advertisement