किसान भारत बंद की तैयारियों में जुटे हैं. मंगलवार को भारत बंद हैं. भारत बंद को लेकर आज जबरदस्त सियासी भिड़ंत का दौरा जारी है. आज सुबह दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एंट्री से शुरू हुई सियासत लखनऊ में हाईवोल्टेज धरने में बदल गई. एक के बाद एक विपक्षी दल किसानों के समर्थन में उतरे दिखे. जवाब में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को मोर्चा संभालने के लिए उतरा. बीजेपी ने कृषि कानून का विरोध कर रही पार्टियों को उनका इतिहास याद दिलाया, नैतिकता का पाठ पढाया और किसानों को भड़काने का इल्जाम लगाया. भारत बंद को लेकर बीजेपी बनाम ऑल की सियासी भिडंत की क्या है पूरी तस्वीर, देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.