कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने नामंजूर कर दिया. वहीं किसानों ने आंदोलन को और बड़ा करने का एलान किया. जिसके बाद कृषि मंत्री और अमित शाह के बीच बैठक चल रही हैं. विपक्ष का एक दल भी आज राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा, जहां कृषि कानून को वापस लेने की मांग विपक्ष ने रखी है. कृषि कानून को लेकर घमासान जारी है. सरकार की तमाम कोशिशें किसानों को मनाने में अब तक नाकाम रही हैं. आज सरकार ने कानून में संशोधन प्रस्ताव किसानों को भेजा, जिसे किसानों ने सिरे से नकार दिया. किसानों ने ऐलान किया है कि आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा. इसके साथ ही साफ हो गया है कि ये गतिरोध जल्द खत्म होता नजर नहीं आ रहा. सरकार संसोधन प्रस्ताव के बाद किसानों की नाराजगी दूर करने की उम्मीद जता रही थी लेकिन अब मामला और बिगड़ता जा रहा है. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.