किसान के आंदोलन के 28वें दिन भी गतिरोध बरकरार है. किसानों नेताओं ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान पूरी तरह से कृषि कानून को रद्द चाहते हैं. किसान नेताओं ने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन को हल्के में ना लिया जाए. इतना ही नहीं गुस्साए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार आग से ना खेले. किसानों के अड़ने के बाद केंद्र सरकार भी लगातार किसानों के बीच पहुंच बना रही है. इसके लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर लगातार किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कई किसान संगठनों ने कृषि कानून को जायज बताया है. वहीं 25 दिसंबर को पीएम मोदी किसान चौपाल के जरिए किसानों को संबोधित करेंगे.इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सम्मानित किया. आखिर क्या खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन, देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.