किसानों और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान संगठनों की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. किसान संगठनों ने सरकार को बड़ा और कड़ा संदेश दिया है. किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को देशव्यापी बंदी और 9 दिसंबर को छठे राउंड की बातचीत को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. किसान संगठनों ने किसानों से दिल्ली कूच करने की अपील की है. 9 दिसंबर को जब किसान संगठन छठे राउंड की मीटिंग के लिए सरकार के साथ टेबल पर होंगे तो क्या होगा, ये ऐलान आज ही किसान संगठनों ने कर दिया. अब स्थिति ऐसी बनती दिख रही है कि किसानों के कंधे पर बंदूक विपक्ष का है. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.