आसमान से बारिश के नाम पर आफत बरस रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बाढ़ का हाहाकार जारी है. सबसे बुरा हाल बिहार और असम का है. जहां नदियां उफान पर हैं. गांव के गांव डूब रहे हैं. लोगों के घरों में पानी ने घुसपैठ कर रखी है और जिंदगी पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रखी है. देखें देशतक.