सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की हो गई है एंट्री, सीबीआई जांच पर भी मचा है सियासी घमासान. राजस्थान के रण में 14 को होगी जोर आजमाईश. लेकिन देशतक की शुरुआत मूसलाधार बारिश से मची तबाही से. देश के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं और जिंदगी दांव पर. कहीं उफनाती नदी कार को बहा ले गई तो कहीं इंसान को. देश में कैसे मचा है जलतांडव. देखिए ये रिपोर्ट.