बेशक मोदी ने पूर्वांचल का दौरा किया, लेकिन मंच से सहयोगी अपना दल और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने दूरी बनाकर रखी. 2019 के लिए दोनों दलों ने सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है. गाजीपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा हुई. वाराणसी में मोदी ने कई कार्यक्रमों का शिलान्यास किया, लेकिन किसी भी मंच पर अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कोई नेता नजर नहीं आया. ये दोनों दल 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्वान्चल में NDA का हिस्सा थे, लेकिन अब नाराजगी का आलम ऐसा कि प्रधानमंत्री के साथ मंच तक साझा नहीं किया.
Amid growing pressure from allies in the ruling NDA government, especially Apna Dal and Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP), Prime Minister Narendra Modi will address a public rally at the RTI ground in Ghazipur, Uttar Pradesh today. A commemorative postal stamp on the Rajbhar community icon Raja Suheldev is likely to be released by the prime minister at the rally. However, senior minister in the Yogi Adityanath government and SBSP president Om Prakash Rajbhar, who is also an MLA from Zahoorabad assembly constituency in the Ghazipur district, announced that he will not attend the prime minister programme.