scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

देश तक: मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन?

गुजरात के सूरत में दिल दहलाने वाले हादसे का खौफनाक मंजर सामने आया है. सूरत के सरथाना इलाके में स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में बने एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में आग लग गई. भीषण आग में 19 स्टूडेंट्स की जान चली गई. जान बचाने के लिए छात्र तो बिल्डिंग से कूद गए. आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी थी. इस हादसे की तस्वीरें देख आपका दिल दहल उठेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है. देखें वीडियो.

On Friday, 19 students were killed in a fire at Takshashila complex in a coaching institute located in Sarthana area of Surat. The horrific visuals show kids jumping off from the fourth floor of the burning building. PM Narendra Modi expressed grief for the victims of this accident. Watch video.

Advertisement
Advertisement