उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में जोर शोर के साथ धर्म परिवर्तन अध्यादेश जारी किया है. इसका मकसद धर्म छिपाकर या जबरन लड़कियों का धर्म बदलवाकर शादी करने वालों पर नकेल कसना है. क्या ये अध्यादेश अपनी मर्जी से धर्म बदलकर शादी करने वालों को भी रोकता है? लव जिहाद के भंवर में फंसा ये मामला यूपी के मुरादाबाद का है. एक लड़की और लड़के ने अपनी मर्जी से शादी की, दोनों का धर्म अलग अलग था. प्यार में धर्म आड़े नहीं आया. लड़की अपने ससुराल वालों के साथ खुशी से रह रही थी. चंद महीने बाद यूपी में लव जिहाद अध्यादेश लागू होते ही सारी खुशी काफूर हो गई. एक बसा बसाया घर उजड़ गया. एक नन्हीं जान जिसे कुछ महीने बाद दुनिया में आना था, उसके अस्तित्व पर भी सवाल खड़ा हो गया. देखें देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.