हाथरस कांड पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राहुल और प्रियंका आज हाथरस जाने के लिए दिल्ली से निकले लेकिन नोएडा बॉर्डर पर उन्हें काफी देर तक रोका गया. बाद में उन्हें 5 लोगों के साथ जाने की इजाजत दी गई. अब हाथरस के गांव में उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. परिवार का कहना है कि वे नार्को टेक्स नहीं कराएंगे, क्योंकि वे सच बोल रहे हैं. परिवार का आरोप है कि हमें यह भी नहीं कि किसका अंतिम संस्कार उस दिन कर दिया गया. परिवार ने जहां शवदाह किया गया वहां से अस्थियां भी चुन ली हैं. लेकिन पूछता है आजतक, पीड़िता को इंसाफ कब तक? देखिए हाथरस से देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.