scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: पश्तून लड़की से इश्क हामिद को पड़ा भारी!

देशतक: पश्तून लड़की से इश्क हामिद को पड़ा भारी!

6 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद अंसारी की आखिरकार वतन वापसी हो गई. अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते हामिद अंसारी ने भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही उसे चूम लिया. हामिद को सही सलामत देखकर उसके मां बाप के आंसू छलक पड़े. पाकिस्तान ने अंसारी को 2012 में भारतीय जासूस बताते हुए कैद कर लिया था. ऑनलाइन चैटिंग के दौरान एक लड़की से दोस्ती के बाद उससे मिलने की चाहत में  अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे हामिद को 2015 में एक सैन्य अदालत ने फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी.

India national Hamid Nehal Ansari who had been languishing in Pakistani jails for over six years returned home to India on Tuesday. He was handed over to Indian authorities at the Wagah-Attari border. He knelt in reverence after crossing the border.Hamid Ansari, 33, was arrested for illegally entering Pakistan from Afghanistan, reportedly to meet a girl he met online. In 2015, a military court sentenced him to three years in prison for possessing a fake Pakistani ID card.

Advertisement
Advertisement