जामिया लाइब्रेरी कांड पर वीडियो वार चल रहा है. अब तक चार वीडियो सामने आए हैं, 2 में पुलिस कटघरे में है और 2 में सवाल उठ रहा है कि क्या छात्रों के बीच पत्थरबाज थे. इस बीच इन्ही वीडियो को लेकर सियासी संग्राम भी जारी है. जिस रोज़ जामिया में हिंसा हुई, उसी दिन पुलिस ने दावा किया था कि लाइब्रेरी में पुलिस नहीं गई. छात्रों का भी दावा था कि लाइब्रेरी में कोई प्रदर्शनकारी नहीं था. इन वीडियोज़ में दोनों तरफ के दावों की पोल खुल गई है.