scorecardresearch
 
Advertisement

DDC poll results: घाटी में भी खिला कमल, Kashmir में Gupkar तो Jammu में BJP की बहार!

DDC poll results: घाटी में भी खिला कमल, Kashmir में Gupkar तो Jammu में BJP की बहार!

जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद का चुनाव हुआ. चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं. जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों में से करीब 10 जिलों की तस्वीरें साफ हो चुकी हैं जो बताते हैं कि डीडीसी की गद्दी पर कौन बैठने जा रहा है. एक तरफ घाटी में जहां बीजेपी खाता खुलने से खुश है तो वहीं गुपकार संगठनों को भी इस बात का अंदाजा हो गया है कि अब जम्मू और कश्मीर की जनता चाहती क्या है. जम्मू कश्मीर के चुनावों की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement