कंगना रनौत के महाराष्ट्र सरकार से पंगे को लेकर न केवल महाराष्ट्र, बल्कि दूसरे इलाकों में भी बवाल मचा हुआ है. कंगना के दफ्तर पर कल बुलडोजर चला तो आज खुद कंगना अपने टूटे फूटे दफ्तर का हाल देखने पहुंच गईं. लेकिन इस दौरान कंगना का महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर प्रहार जारी है. देखिए देशतक.