scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार में क्यों उलझा है चीन? देखें देश तक

भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार में क्यों उलझा है चीन? देखें देश तक

आखिर चीन गीदड़भभकी का भोंपू क्यों बजा रहा है? क्यों चीन भारत को बार बार उकसाने की साजिश कर रहा है? वजह एक नहीं कई है क्योंकि चीन चौतरफा घिरता जा रहा है. ना सिर्फ भारत बल्कि अब तो ताइवान भी चीन को आंखे दिखा रहा है. भारत और चीन के रिश्ते यूं तो शुरु से अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन पिछले छह महीने से संबंधों में तल्खी सबसे न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है. खासकर लद्दाख में LAC पर गलवान इलाके में झड़प के बाद. जब से गलवान में चीन को मुंह की खानी पड़ी है तब से चीन बौखलाया हुआ है. उसी के बाद से चीन भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा वार में उलझा हुआ है. चीन चाहता है कि उसकी लगातार गीदड़भभकी से हिंदुस्तान डर जाए, सहम जाए, जो नामुमकिन है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement