चुनावी रंग में पूरा देश रंगा हुआ है, राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से वार-पलटवार कर रहे हैं, लेकिन आज पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जो हमला बोला, उससे पूरी कांग्रेस तिलमिला गई, पीएम ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष का नेता तो बन नहीं पा रहे, और सपने देख रहे हैं पीएम बनने के. बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद विपक्षी चारों खाने चित हो गए हैं, आने वाले तीन चरण विपक्ष की हार कितनी बड़ी होगी ये तय करेंगे. उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बार सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि अपने सांसदों की संख्या बढ़ाने में लगा है. लेकिन अगर इनकी ताकत बढ़ी तो बिहार में एक बार फिर लूटपाट की घटनाएं बढ़ सकती हैं. विपक्ष सिर्फ यही चाहता है कि इस बार दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि लूटपाट करने में आसानी हो सके.
For the fifth phase of Lok Sabha elections, the campaign is in full swing in the country. Prime Minister Narendra Modi addressed the massive public meeting at Muzaffarpur in Bihar on Tuesday. Bihar Chief Minister Nitish Kumar and Union Minister Ram Vilas Paswan were present along with PM Modi in this public meeting. Prime Minister attempts a big attack on Congress president Rahul Gandhi during the campaign.