scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: देखिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'भाइयों-बहनों' वाला अंदाज

देश तक: देखिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'भाइयों-बहनों' वाला अंदाज

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री की नकल उतार रहे थे. इस नकल में सिंधिया ने पीएम को उनकी ही कही पुरानी बातों को याद दिलाया.साल 2013 में तेल के बढ़े दाम पर मोदी ने मनमोहन सिंह सरकार को घेरा था.अब उसी अंदाज में नकल उतार पर कांग्रेस पीएम को आइना दिखा रही है. तेल पर पीएम मोदी को घेरने के बाद ज्योतिरादित्य का अगला निशाना सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज थे.सिधिंया ने बेरोजगारी पर तीखा प्रहार करते हुए दो टूक कहा कि युवा पकोड़ा तले और साधुबाबा मंत्री बने. To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement