महाराष्ट्र में गजब का खेल चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं. शरद पवार के भतीजे सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए. एनसीपी में बगावत हो गई. दावा ये है कि एनसीपी के 35 विधायक अजित पवार के साथ हैं. शिवसेना की बैठक में सारे विधायक पहुंचे थे. उद्धव ने विधायकों को दो टूक कहा कि सरकार उनकी बनने वाली है, शिवसैनिकों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि फडणवीस की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. देखिए देश तक.