scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जूझ रहे महाराष्ट्र में अब मंदिर पर शुरू सियासत? देखें देश तक

कोरोना से जूझ रहे महाराष्ट्र में अब मंदिर पर शुरू सियासत? देखें देश तक

महाराष्ट्र की सियासत में एक तूफान थमता नहीं कि दूसरा जोर मारने लगता है. कोरोना संकट के दौर में देशभर में एक के बाद करीब करीब सभी मंदिर खोले जा चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक ये इजाजत नहीं दी है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने उद्धव सरकार पर हल्ला बोल दिया है कि जब बार खोल दिए गए तो कोरोना का बहाना मंदिरों पर क्यों लादा जा रहा है? मंदिर खोलने की जंग के बीच महाराष्ट्र में एक और जंग जारी है, वो है कोरोना से लड़ाई. कोरोना से वैसे तो पूरी दुनिया पूरा देश ही जूझ रहा है लेकिन हिंदुस्तान में महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है, इसी का हवाला देकर धार्मिक स्थल अभी तक बंद रखे गए हैं. देखिए देशतक, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement