scorecardresearch
 
Advertisement

देव दीपावली पर जगमगाई काशी, पीएम मोदी ने लगाई शत्रु विजय की हुंकार!

देव दीपावली पर जगमगाई काशी, पीएम मोदी ने लगाई शत्रु विजय की हुंकार!

आज देव दीपावली है.आज देवों के देव महादेव की नगरी रौशनी से जगमगा रही है. अद्भुत और अलौकिक तस्वीरें काशी से आ रही हैं. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी देव दीपावली के पर्व पर काशी में हैं. मां गंगा के दर पर दीप दान कर चुके हैं. पहली बार काशी में ऐसी देव दीपावली मनाई जा रही है. देव दीपावली तो काशी में हर साल मनती थी, लेकिन ऐसी देव दीवाली पहली बार देखी. इस बार बात अलग है- बिलकुल अलग है. बिलकुल निराली. आप तस्वीरों में देख सकते हैं. देव दीपवली पर काशी पहुंचने प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन भी किया. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement