scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: भूख प्यास से तड़पेगा पाकिस्तान!

देश तक: भूख प्यास से तड़पेगा पाकिस्तान!

भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाले सिंधु नदी का पानी रोकने का फैसला लिया है. इसके संकेत नितिन गडकरी ने कल ही बागपत की रैली में दे दिए थे. पानी के रोकने के अलावा भारत ने ऐसी घेराबंदी की है जिससे पाकिस्तान त्राहि-त्राहि कर उठेगा. पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था आतंकियों और उसके सरपरस्तों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. जी हां, भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान की घेराबंदी तैयार की है, उससे आतंक के आका देश के भूखे-प्यासे मरने की नौबत आ सकती है. देखिए यह वीडियो.

First step towards boycotting Pakistan has been taken by the Modi government. Union minister Nitin Gadkari in a tweet said the Narendra Modi led central government has decided to stop its share of eastern river waters flowing to Pakistan in the wake of the deadly Pulwama terror attack. He said, We will divert water from Eastern rivers and supply it to our people in Jammu and Kashmir and Punjab.

Advertisement
Advertisement