scorecardresearch
 
Advertisement

MP में Love से बैर नहीं, Jihad पर खैर नहीं!

MP में Love से बैर नहीं, Jihad पर खैर नहीं!

यूपी के बाद एमपी में लव जिहाद पर नकेल कसने की तैयारी पूरी हो गई है. लव जेहाद पर पाबंदी वाले कानून के मसौदे पर शिवराज सरकार ने मुहर लगा दी है. मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रत्रा विधेयकक 2020 में धर्म छिपाकर धोखे से शादी करने पर कठोर सजा का प्रावधान है. लव जेहाद क्या है, इस सवाल का सार बहुत विस्तारित है. मगर इतना समझ लीजिए कि दिल्लगी के नाम पर दीन की आड़ में औरत को दोजख में भेज देने वाला एक गुनाह है लव जेहाद. इस गुनाह के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने अपने हुक्म का वजन रख दिया है. लव जेहाद कानून के मसौदे पर शिवराज सरकार की मुहर लग गई. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement