भगवा रंग में रग चुके ज्योतिरादित्य का आज भोपाल में भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी ऑफिस तक पोस्टर से पटा हुआ था. लोगों में जबरदस्त उत्साह था. जोरदार तरीके से लोगों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वगत किया. पूरे रास्ते ढोल नगाड़े बज रहे थे. करीब चालीस मिनट का रास्ता तय करने में सिंधिया को करीब दो घंटे लग गए. देश तक में देखें इसी पर खास पेशकश.