scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: ऐसे हुआ था अमृतसर हादसा

देश तक: ऐसे हुआ था अमृतसर हादसा

अमृतसर रेल हादसे का नया वीडियो आया है जिसमें सब कुछ साफ दिख रहा है और दोनों ट्रेन भी दिख रही हैं. इस वीडियो के मुताबिक, अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रावन दहण से ठीक पहले एक ट्रेन धीमी रफ्तार से गुजरती थी. इस ट्रेन के गुजरने के कुछ सेकंड के बाद ही बगल वाली ट्रैक पर मौत बनकर जालंधर एक्सप्रेस आई और तेज रफ्तार से लोगों को रौंदते हुए वहां से गुजर गई. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये हादसा कैसे हुआ.

A new video of the Amritsar train accident has surfaced. At least 61 people were crushed by a train at Amritsar in Punjab on October 19 as they watched Ravan burning in effigy on the occasion of Dussehra. The Amritsar train accident took place near Joda Phatak area of Choura Bazar. The train was en route from Jalandhar to Amritsar.

Advertisement
Advertisement