scorecardresearch
 
Advertisement

कल दोपहर तक टकरा सकता है ‘निसर्ग’, देखें उफान मारते समुद्रोें का हाल

कल दोपहर तक टकरा सकता है ‘निसर्ग’, देखें उफान मारते समुद्रोें का हाल

गुजरात और महाराष्ट्र के पास समंदर में बड़ी हलचल है. तूफान निसर्ग अब तट से कुछ घंटे की दूरी पर है. पहले ही दोनों राज्यों में कोरोना बड़ी मुसीबत बना हुआ था और अब तूफान का नया बखेड़ा, जब तूफान टकराएगा तो 120 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने लगी है. देखें देशतक.

Advertisement
Advertisement