बिहार में 7वीं बार नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली है. दिलचस्प बात ये है कि बिहार के इतिहास में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाया गया है. ये दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के कोटे से हैं. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस शपथ के साथ ही नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि जनादेश में भले ही वो थोड़ा पिछड़ गए हों, मगर सत्ता उनकी ही है. बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से हैं. इसके अलावा जेडीयू और बीजेपी के पांच पांच मंत्री बनाए गए हैं. जीतनराम मांझी के बेटे को मंत्री पद मिला है, जबकि वीआईपी दल के मुखिया को भी मंत्री बनाया गया है. देखिए देश तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.