दिल्ली के मरकज से निकला कोरोना का जिन्न अब पूरे हिन्दुस्तान को डरा रहा है. तबलीगी जमात के आयोजन में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आज दिल्ली में मरकज को पूरी तरह से खाली करा लिया गया. 36 घंटे में 2300 से ज्यादा लोग निकाले गए हैं. ये आंकड़े तबलीगी जमात के तमाम दावों को गलत साबित करने के लिए काफी है. देखें देशतक.