scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: देखें नरेंद्र मोदी के भव्य राजतिलक की तैयारी, शामिल होंगे 6000 मेहमान

देश तक: देखें नरेंद्र मोदी के भव्य राजतिलक की तैयारी, शामिल होंगे 6000 मेहमान

नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. कल राष्ट्रपति भवन परिसर में नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 2014 की तरह ही इस बार भी इस समारोह को बेहद खास बनाने की जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं. 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथग्रहण मेगा इवेंट होने वाला है. मेहमानों की संख्या और वीवीआईपी लिस्ट देखें तो इस बार का कार्यक्रम और भी ज्यादा भव्य होगा. गृहमंत्रालय और राष्ट्रपति भवन सचिवालय के अफसर इस खास मौके को शानदार बनाने के लिए दिन रात जुटे हैं. देखें वीडियो.

After recording a massive victory in 2019 Lok Sabha Elections, Narendra Modi is set to take the oath if Prime Minister post again. He and his new council will take an oath on 30 May during the swearing-in ceremony. The ceremony is going to be a big event. There will be many important guests and VVIPs in the ceremony. Congress President Rahul Gandhi and his mother Sonia Gandhi will also be present in the event. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement