पीएम मोदी आज गुजरात के कच्छ में हैं. वही कच्छ जिसकी पहचान कभी भूकंप और नमक से भरी बंजर धरती के तौर पर होती थी. उस कच्छ का अब कायाकल्प हो चुका है. कच्छ की ये नई नवेली सूरत पीएम मोदी ने आज दुनिया को दिखाई. पीएम मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट की सौगात कच्छ को दी. इसके अलावा यहां के किसानों और पशुपालकों के लिए कई आधुनिक परियोजनाओं का भी आगाज किया. कच्छ की ही धरती से पीएम मोदी ने देश के किसानों को भी बड़ा संदेश दिया. कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर पीएम ने किसानों को भरोसा दिया कि उनकी हर शंका का समाधान करने को सरकार तैयार है. साथ में ये अपील भी कि किसान अपने कंधों पर विपक्षियों को सियासी बंदूक न रखने दें. कच्छ के रण से पीएम ने किसानों के लिए सुधार और विकास के रण का शंखनाद कर दिया. देखें खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.