5 दिन बाद भी गैंग्स्टर विकास दुबे गायब है. यूपी पुलिस की तमाम टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने आज उसके कई ठिकानों पर दबिश भी दी. उसके गांव में मौजूद हर घर को खंगाला गया है. पुलिस ने उसके एक साथी को हिरासत में भी लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विकास के बारे में अब कुछ पुख्ता जारकारी हाथ लगी है. देखें देशतक.