scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: बंगाल में छिड़ा बवाल, आखिर सत्‍ता का है सवाल!

देशतक: बंगाल में छिड़ा बवाल, आखिर सत्‍ता का है सवाल!

पश्चिम बंगाल में हिंसा पर घमासान जारी है. दो दिन पहले भाटपारा में हुई हिंसा की जांच को लेकर आज बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद एसएस अहलूवालिया की अगुवाई में भाटपारा पहुंचा. ये टीम बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जब बीजेपी दल भाटपारा पहुंचा तो वहां ना सिर्फ जय श्रीराम के नारे लगे बल्कि दो गुटों के बीच संग्राम भी छिड़ गया. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का आंकड़ा डराता है. पांच साल पहले भी 100 से ज्यादा बच्चे मारे गए थे और आज ये आंकड़ा अकेले मुजफ्फरपुर में 128 है. क्या है आज का हाल- पूरी रिपोर्ट देखिए.

Ruckus continues over violence in West Bengal. BJP delegation visited the trouble torn Bhatpara area in West Bengal on Saturday over clashes earlier in the week. Violence broke out again in area soon after BJP delegation visited the trouble torn town. Rapid Action Force personnel deployed after a man was killed as violence erupted in North 24 Parganas district, on Thursday. on the Other hand, Encephalitis fever in Bihar has now claimed as many as 142 lives across the state. Know all latest updations.

Advertisement
Advertisement