हिंदी फिल्म का एक मशहूर गाना है गरीबों की सुनो वो तुम्हारा सुनेगा. राहुल गांधी ने ये गाना सुना है या नहीं, ये बता पाना तो मुश्किल है, लेकिन चुनावी वैतरणी पार करने के लिए उन्होंने आज जिस क्रांतिकारी स्कीम का एलान किया है, उससे लगता है कि गरीब और गरीबी को एक बार फिर कांग्रेस चुनावी हथियार बनाने जा रही है. गरीबों के लिए राहुल ने 72 हजार रुपये सलाना न्यूनतम आय की गारंटी का वादा किया है.
Congress president announced the big poll promise from the party this season. He promised to give Rs 72,000 annual income support for 20 per cent of the poorest families in the country. The Congress chief also said that the amount will be directly transferred to the bank accounts of the poor. With the announcement Congress made today, seems like once again Congress is going to make poor and the poverty their electoral weapon.