scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: मोहरा आडवाणी, राहुल की बदजुबानी!

देशतक: मोहरा आडवाणी, राहुल की बदजुबानी!

जहां हरिद्वार में आयोजित चुनावी सभा के लिये कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है वहीं अध्यक्ष राहुल गांधी की शनिवार को हुयी रैली में  राहुल गांधी ने फिर से नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. राहुल ने हरिद्वार की रैली में कहा है कि आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है. राहुल ने कहा कि मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं और आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु है लेकिन आपने आडवाणी जी की हालत देखी है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

While addressing a rally in Uttarakhand, Haridwar, Rahul Gandhi has again used bad words for Narendra Modi.Rahul said Modi humiliated his guru Advani by kicking him from the stage. He also added that, it is not in the Hindu culture to disrespect elders. He said Narendra Modi talks about the Hindu religion. A guru is the most important thing in the Hindu religion. Advani ji is guru of Narendra Modi. Have you seen the condition of Advani ji? He has been kicked out of the stage,says Rahul Gandhi.

Advertisement
Advertisement