राजस्थान की राजनीति का एक चैप्टर तो खत्म हो गया, लेकिन इस सियासी कहानी के और कितने अध्याय खुलने बाकी हैं. ये फिलहाल कोई नहीं जानता. कल तक सौम्य और शांत अंदाज में पायलट पर हमला करने वाले सीएम अशोक गहलोत आज बेहद तल्ख तेवरों में बरसे और पायलट को अपनी सत्ता के खिलाफ साजिश का सूत्रधार साबित करने लगे. दूसरी ओर पायलट खामोश हैं. इंडिया टुडे से उन्होंने इतना तो कहा कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे, लेकिन कहां जाएंगे क्या करेंगे, इन सवालों पर वो अभी भी पर्देदारी कर रहे हैं. जाहिर है राजस्थान का खेल अभी बाकी है. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.