scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल का इस्तीफा क्यों?

देशतक: आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल का इस्तीफा क्यों?

देशतक में आज शुरुआत उन दो बड़ी खबरों से जिसमें कहीं खुशी कहीं गम है. लंदन में भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण की पहली कड़ी में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. लंदन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, हालांकि माल्या के पास ऊपरी कोर्ट में अपील का मौका है. वहीं, गम इस बात का कि आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. ये ऐसे वक्त पर हुआ है जब सरकार के साथ खींचतान की खबरें उफान पर थी.

Lets talk about two biggest news of the day. first one is, Vijay Mallya, wanted in India on charges of fraud and money laundering amounting to around Rs 9,000 crore, has been extradited by the the Westminster Magistrates Court in London where his extradition case was heard on Monday. Second one is, Reserve Bank of India Governor Urjit Patel today resigned from his post weeks after disagreements between the central bank and the Narendra Modi government came out in the open.

Advertisement
Advertisement