scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: बड़े कांटे हैं इस राह में!

देश तक: बड़े कांटे हैं इस राह में!

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद विधायक दल का नेता नहीं चुना जा सका है. वो नेता जो राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री होगा. अभी भी नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है और जयपुर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस का जमावड़ा भी बढ़ गया है. दोनों गुटों के समर्थकों और मीडियाकर्मियों को वहां से हटा दिया गया है.

Congress president Rahul Gandhi will announce Thursday the name of the new chief minister in Rajasthan and Madhya Pradesh, the Hindi heartland states won by the party in the recently concluded Assembly Elections. Congress Legislature Party meeting held at the party state headquarters here on Wednesday to discuss the name of the next Rajasthan chief minister. The final decision will be taken by Rahul Gandhi based on the feedback.

Advertisement
Advertisement