यूं तो जनवरी के महीने में कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड हर साल पड़ती है, लेकिन इस बार तो ठंड ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री तक पहुंच गया. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर डल झील का पानी जम गया. डल झील जैसे बर्फ के मैदान में तब्दील हो गई. कश्मीर में ऐसी ठंड है, जिसमें घरों से निकलना मुश्किल है. इसी थर्रा देने वाली ठंड में युवाओं का जोश ठंड पर भारी पड़ रहा है. पहलगाम में युवाओं का ताइक्वांडो कर्निवाल चल रहा है. जहां बर्फ की बारिश के बीच युवा मार्शल आर्ट का दिल दहला देने वाले करतब कर रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.