scorecardresearch
 
Advertisement

Snowfall की चादर में लिपटी Kashmir Valley, बर्फ की बारिश के बीच Taiquando Carnival

Snowfall की चादर में लिपटी Kashmir Valley, बर्फ की बारिश के बीच Taiquando Carnival

यूं तो जनवरी के महीने में कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड हर साल पड़ती है, लेकिन इस बार तो ठंड ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री तक पहुंच गया. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर डल झील का पानी जम गया. डल झील जैसे बर्फ के मैदान में तब्दील हो गई. कश्मीर में ऐसी ठंड है, जिसमें घरों से निकलना मुश्किल है. इसी थर्रा देने वाली ठंड में युवाओं का जोश ठंड पर भारी पड़ रहा है. पहलगाम में युवाओं का ताइक्वांडो कर्निवाल चल रहा है. जहां बर्फ की बारिश के बीच युवा मार्शल आर्ट का दिल दहला देने वाले करतब कर रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement