scorecardresearch
 
Advertisement

Central Vista Project से कितनी बदल जाएगी देश की संसद?

Central Vista Project से कितनी बदल जाएगी देश की संसद?

आज सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है, जिसके साथ ही नई संसद के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सियासत का सिलसिला अब तक नहीं थमा है. कैसे नई बिल्डिंग को लेकर सियासत जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज जो इस पर फैसला दिया है, वह भी गौर करने लायक है. कैसे संसद भवन बदलने वाला है, कैसे पुरानी संसद से अलग और विशाल है, इस पर भी आज तक ने रिपोर्ट तैयार की है. नए संसद भवन में क्या खूबियां हैं, कितनी आधुनिक हैं, जानिए देशतक में, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement