सुशांत सिंह राजपूत की मौत मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई ने आज से मुंबई में जांच शुरु कर दी है. पहले दिन सुशांत और उनकी मौत से जुड़े कई अहम दस्तावेज और सामान सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया. चाहे वो सुशांत के 3 मोबाइल फोन हो या फिर लैपटॉप या वो हरा कपड़ा जिससे कहा जा रहा है कि सुशांत ने फंदा बनाया था. देखें कैसे पहले दिन फुल एक्शन में दिखी CBI की टीम.